India Vs England 1st Test: Joe Root completed his 6000 Test Cricket Runs | वनइंडिया हिंदी

2018-08-01 79

Joe Root has achieved an another Milestone in Test cricket as he reached 6000 test cricket run mark. Joe Root Completed this mile in his 127th test innings. Before this match, Root had scored 5960 runs in 69 test matches. After scoring 40 runs, Root completed this mark. He took 2058 days since his debut to score 6000 runs

आज बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एलिस्टेयर कुक के जल्दी आउट होने के बाद जो रूट ने पारी को बखूबी संभाला. युवा कीटन जेनिंग्स के साथ रूट ने 72 रनों की पार्टनरशिप की. खैर, शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किये. रूट ने ये मुकाम 127वीं पारी में पूरा किया है. और सबसे तेज छह हजार रन बनाने के मामले में वह तीसरे पायदान पर हैं. मैच से पहले जो रूट के नाम 69 टेस्ट मैचों में 5960 रन दर्ज थे. उन्हें अपने छह हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 40 रनों की दरकार थी. जो रूट ने चौका लगाकर ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया.